रुड़की। हरिद्वार जिले में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा कस्बे में कार सवार युवकों ने दो भाइयों पर गोली चला दी। गोली दोनों भाइयों के पैर में जा लगी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। पहले एक भाई के ऊपर गोली चलाई गई, लेकिन जब दूसरा भाई आरोपियों को पकड़ने के लिए दौड़ा तो उसके पांव पर भी गोली मार दी। घटना के बाद कार सवार आरोपी मौके से फरार हो गए। एक भाई ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। लंढौरा कस्बे के हसनबाग मालावाला निवासी ताजिम (उम्र 25 वर्ष) पेंटर है। शुक्रवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे वो लक्सर रोड पर एक चर्खी के पास दुकान के सामने खड़ा हुआ था। ताजिम के साथ लक्सर क्षेत्र के खंडजा गांव निवासी एक युवक भी था। इसी दौरान वहां पर एक एक्सयूवी कार आकर रुकी, जिसके बाद कार से दो युवक नीचे उतरे और बातचीत करने लगे. इसी बीच उनमें नोकझोंक हो गई।
नोकझोंक के बाद कार में चढ़े फिर झोंकी फायर। इस नोकझोंक के बाद दोनों युवक कार में सवार हो गए। कार में सवार होते ही एक युवक ने ताजिम के पैर पर गोली मार दी। इसी दौरान चर्खी से उसका भाई इकराम (उम्र 28 वर्ष) जो कि चर्खी पर काम करता है, वहां पर आ गया। उसने कार सवारों को पकड़ने का प्रयास किया। जिस पर कार सवार युवकों ने उसके पैर पर भी गोली मार दी। गोली चलने से मौके पर हड़कंप मच गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए।
उपचार के दौरान इकराम की मौत। लोगों को आता देख आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। इसके बाद आनन-फानन में दोनों भाइयों को अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान इकराम की मौत हो गई है। जबकि दूसरे भाई ताजिम का उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही सीओ मंगलौर विवेक कुमार, मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लीय वहीं पुलिस को मौके से दो खोखे बरामद हुए हैं। फिलहाल, इस मामले को लेनदेन से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। पैसों के लेनदेन को लेकर मामला निकल कर सामने आया है। फिलहाल, पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जांच में जो भी निकाल कर सामने आएगा। उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। – शेखर चंद्र सुयाल, एसपी देहात