विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने डाकपत्थर स्थित शांतिधाम के पास से एक व्यक्ति को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार रात को चीता पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने डाकपत्थर के पास शांतिधाम के गेट के बाहर एक व्यक्ति को हाथ में प्लास्टिक केन लेकर खड़े हुए देखा। पुलिस को देख व्यक्ति भागने लगा। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को पकड़कर केन की जांच की। जिसमें पांच लीटर कच्ची शराब मिली। आरोपी ने अपना नाम डाकपत्थर क्षेत्र के जमनाखादर निवासी धनराज बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कच्ची शराब के साथ एक पकड़ा
RELATED ARTICLES