Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधएक बदमाश हुआ घायल अब बीच शहर मुठभेड़

एक बदमाश हुआ घायल अब बीच शहर मुठभेड़

कानपुर। अलग-अलग राज्यों में घूम-घूमकर चोरी करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को कलक्टरगंज पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। गिरोह का एक साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए केपीएम अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार देर रात एक चोर नयागंज बाजार स्थित किराना बालकृष्ण बिल्डिंग स्थित दुकान में चोरी करने पहुंचे। दुकान के कर्मचारियों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, दो साथी मौके से भाग निकले।

पकड़े गए आरोपी जौनपुर निवासी चंद्रभान ने पूछताछ में बताया कि तीनों तीन दिन पहले फ्लाइट से शहर आए थे। नयागंज बाजार में रेकी कर वारदात को अंजाम देने वाले थे। उससे मिली जानकारी पर पुलिस ने होटल में दबिश दी तो आरोपी भाग निकले। हालांकि टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को सीपीसी माल गोदाम के पास घेर लिया। इस पर आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से राजस्थान के बीकानेर का रहने वाला मुरलीधर शर्मा घायल हो गया। वहीं, उसका एक साथी मौके से भाग निकला। आरोपी महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में चोरी की वारदात में जेल चुके हैं। पुलिस उनका आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments