त्योहारों के सीजन में संभावित भीड़ और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को जीआरपी हरिद्वार ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल के तहत प्लेटफॉर्म नंबर-2 से 4 की ओर स्वचालित सीढ़ियों पर दो बुजुर्ग महिलाओं के सामान के साथ गिरने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से स्थिति और बिगड़ गई,जिससे कई यात्री दब गए। मॉक ड्रिल में यह दर्शाया गया कि भगदड़ में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और चार महिलाओं व दो पुरुषों सहित छह लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ रेलवेज स्वप्निल मुयाल ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत व बचाव कार्य का नेतृत्व किया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक की सूचना पर सीओ जीआरपी, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट नागेंद्र नौटियाल, सीओ नगर शिशुपाल सिंह नेगी, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार, बीडीएस, फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन और 108 एम्बुलेंस सहित सभी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियात के तौर पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर जाने वाले यात्रियों को रोका गया और अन्य प्लेटफॉर्म खाली करा दिए गए। यह मॉक ड्रिल दोपहर 12:24 बजे शुरू हुई और 1:15 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिससे रेलवे की आपातकालीन तैयारियों का आकलन किया गया।