Saturday, October 18, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डरेलवे स्टेशन पर भगदड़ एक की मौत छह घायल

रेलवे स्टेशन पर भगदड़ एक की मौत छह घायल

त्योहारों के सीजन में संभावित भीड़ और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए शुक्रवार को जीआरपी हरिद्वार ने रेलवे स्टेशन पर एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। मॉक ड्रिल के तहत प्लेटफॉर्म नंबर-2 से 4 की ओर स्वचालित सीढ़ियों पर दो बुजुर्ग महिलाओं के सामान के साथ गिरने से भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस के आगमन से स्थिति और बिगड़ गई,जिससे कई यात्री दब गए। मॉक ड्रिल में यह दर्शाया गया कि भगदड़ में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और चार महिलाओं व दो पुरुषों सहित छह लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ रेलवेज स्वप्निल मुयाल ने तुरंत मोर्चा संभाला और राहत व बचाव कार्य का नेतृत्व किया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक बिपिन चंद्र पाठक की सूचना पर सीओ जीआरपी, आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट नागेंद्र नौटियाल, सीओ नगर शिशुपाल सिंह नेगी, स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार, बीडीएस, फायर सर्विस, आपदा प्रबंधन और 108 एम्बुलेंस सहित सभी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एहतियात के तौर पर प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर जाने वाले यात्रियों को रोका गया और अन्य प्लेटफॉर्म खाली करा दिए गए। यह मॉक ड्रिल दोपहर 12:24 बजे शुरू हुई और 1:15 बजे सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिससे रेलवे की आपातकालीन तैयारियों का आकलन किया गया।

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments