Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeअपराधपैर में गोली लगने से एक घायल जाली नोट गिरोह के दो...

पैर में गोली लगने से एक घायल जाली नोट गिरोह के दो सदस्य मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

हरिद्वार। जिले के बहादराबाद क्षेत्र में जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा उनके पास से ₹500 के कई जाली नोट बरामद किए गए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल व एसपी सिटी पंकज गैरोला ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से पूछताछ की। घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रुड़की से हरिद्वार की ओर दो संदिग्ध व्यक्ति जाली नोट लेकर आ रहे हैं। जिसके बाद हरिद्वार के बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौर के नेतृत्व में शान्तरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने बहादराबाद क्षेत्र में उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों बाइक से भागने लगे।

जब पुलिस ने पीछा किया तो एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी जुल्फिकार के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। जबकि घायल आरोपी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ₹500 के कई जाली नोट बरामद किए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल समेत अन्य आला अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल आरोपी से पूछताछ की। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि गिरोह कितने बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इनके अन्य साथी कहां सक्रिय हैं। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरप्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments