लावारिस कुत्तों ने एक बार फिर एक दिन में 65 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया। अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे एक युवक को कुत्तों ने सात जगह नोंचा हुआ था। इमरजेंसी में उपचार करने के बाद युवक को घर भेजा गया। वहीं, इंजेक्शन कक्ष में 64 लोग एंटी रेबीज टीका लगवाने पहुंचे। ज्यादा संख्या के कारण लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। लावारिस कुत्तों के हमले बढ़ने से लोगों में दहशत है और अस्पताल में एंटी रेबीज लगवाने के लिए लोगों की लगातार संख्या बढ़ रही है। देहात के मुकाबले शहर में कुत्तों के हमले के केस सामने आ रहे हैं। वहीं, सोमवार को कृष्णानगर निवासी एक युवक किसी काम से घर के पास ही जा रहा था। इस बीच रास्ते में एक खाली प्लॉट में घूम रहे कई लावारिस कुत्तों ने युवक को घेर लिया और हमला कर दिया।
युवक जब तक कुछ समझ पाता कुत्तों ने हमला कर दिया। युवक ने शोर मचाया तो आसपास के लोग डंडे लेकर आए और किसी तरह कुत्तों को खदेड़ा। इस बीच युवक के पैर और हाथ पूरी तरह लहूलुहान हो गए। परिजन युवक को सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे और उपचार कराया। वहीं, अस्पताल के इंजेक्शन कक्ष में एक दिन में कुत्ते के काटने के 64 केस पहुंचे। कक्ष के बाहर और अंदर लोगों की भीड़ लगी रही। दोपहर दो बजे के बाद ओपीडी का समय खत्म होने के बाद भी लाेगों की भीड़ रही। कक्ष के स्टाफ ने सभी को एंटी रेबीज टीका लगाया। साथ ही समय पर एंटी रेबीज लगवाने की सलाह दी। सहायक निदेशक एवं सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि एंटी रेबीज की डिमांड भेजी जा चुकी है। जल्द ही मुख्यालय से एंटी रेबीज अस्पताल पहुंच जाएगी।