उत्तरकाशी धरासू-महरगांव मोटर मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में कुल सात लोग सवार थे, जिनमें चार बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल थे। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को तत्काल चिन्यालीसौड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां एक बच्चे की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। खाई में गिरे घायलों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
एक महिला की मौत छह घायल धरासू-महरगांव मार्ग पर दर्दनाक हादसा गहरी खाई में गिरी कार
RELATED ARTICLES