ओएनजीसी की सेवानिवृत्त अधिकारी की जमीन पर एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। आरोप है कि कब्जा इस जमीन के पहले मालिक से मिलकर किया गया है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ पटेलनगर कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मामले में शिकायत सहस्रधारा रोड की रहने वाली प्रेमकांता धस्माना ने की है। प्रेमकांता और उनके पति ओएनजीसी में कार्यरत थे। उन्होंने वर्ष 2010 में पटेलनगर के रहने वाले सुदेश कुमार से एक प्लॉट खरीदा था। इस प्लॉट पर उन्होंने चारों ओर नींव भरवा दी थी।
नौकरी के सिलसिले में उन्हें देश के अलग-अलग राज्यों में रहना पड़ता था। इस बीच उन्हें पता चला कि सुदेश कुमार ने उनकी जमीन में 30 फीट चौड़ा रास्ता किसी और को बेच दिया है। इससे उनका रास्ता बंद हो गया। इसका उन्होंने विरोध किया। इसके बाद जब धस्माना दंपती सेवानिवृत्त हुए तो उन्होंने इस प्लॉट की चहारदीवारी कराने के बाद गेट लगा दिया। कुछ समय बाद वे शहर से बाहर चले गए। वहां से लौटकर देखा तो उन्हें पता चला कि इस जमीन पर नेशविला रोड निवासी रवि गुप्ता ने कब्जा कर लिया है। इस काम में उसका साथ सुदेश कुमार ने दिया है। अब वे दोनों मिलकर जमीन हड़पना चाहते हैं। एसएचओ ने बताया कि सुदेश और रवि गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।