टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर महिला से दोस्ती और निवेश के चक्कर में देहरादून के एक शख्स ने 1.10 करोड़ रुपये गंवा दिए। उनकी शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।डीएसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि शिकायतकर्ता ने महिला के बहकावे में आकर पीयू प्राइम नामक कथित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर राशि निवेश की थी लेकिन जब उन्होंने रुपये निकालना चाहा तो उनसे टैक्स के नाम पर और रुपये मांगे गए, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ।ऑनलाइन धोखाधड़ी का यह घटनाक्रम जुलाई से अगस्त 2025 के बीच हुआ।
सात जुलाई को पीड़ित की ऑनलाइन माध्यम से महिला से दोस्ती हुई, जिसने खुद को फर्नीचर और निवेश के कारोबार से जुड़ा बताया था। शुरुआत में निवेश पर उन्हें लगभग 20 हजार रुपये का लाभ देकर भरोसा जमाया, उसके बाद बड़ी राशि निवेश करवाने लगे। 1.10 करोड़ रुपये जमा होने के बाद पीड़ित ने निकासी की कोशिश की तो कुल रकम पर टैक्स जमा करने का झांसा देकर और रुपये मांगे।डीएसपी मिश्रा ने कहा कि यह साइबर ठगों के अपराध का नया तरीका है। लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अंजान के कहने पर किसी निवेश के झांसे में न आएं और उनके भेजे लिंक पर क्लिक न करें।







