Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहिला पॉलिटेक्निक में सिर्फ 38 फीसदी छात्राओं ने लिया प्रवेश

महिला पॉलिटेक्निक में सिर्फ 38 फीसदी छात्राओं ने लिया प्रवेश

अल्मोड़ा। बेटियां भी तकनीकी शिक्षा में कम रुचि ले रही हैं। जिला मुख्यालय में संचालित महिला पॉलिटेक्निक में हुए प्रवेश इसका प्रमाण हैं। यहां 120 सीट के सापेक्ष 44 प्रवेश हुए हैं इससे संस्थान की चिंता बढ़ गई है। छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए संस्थान को बगैर प्रवेश परीक्षा के प्रवेश देने का निर्णय लेना पड़ा है। छात्राओं को तकनीकी शिक्षा देने के लिए वर्ष 1998 में पातालदेवी में महिला पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित किया गया। यहां कंप्यूटर विज्ञान, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ट्रेड खोले गए।

हर ट्रेड में 30-30 सीट निर्धारित हैं। संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 23 जुलाई थी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिर्फ 44 छात्राओं ने ही प्रवेश लिया है। संस्थान के मुताबिक अब तक कंप्यूटर विज्ञान में 18, आईटी में चार, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में चार और मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट में 18 छात्राओं का प्रवेश हुआ है। छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अब बिना प्रवेश परीक्षा के ही छात्राओं को प्रवेश देने का निर्णय लिया है।

काउंसिलिंग के चुकाने होंगे 200 रुपये
अल्मोड़ा। बिना प्रवेश परीक्षा के ही प्रवेश के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं की काउंसिलिंग होगी। काउंसलिंग में शामिल होने के लिए छात्राओं को 200 रुपये शुल्क चुकाना होगा। यदि प्रवेश परीक्षा पास कर चुकीं छात्राएं प्रवेश लेंगी तो उन्हें शुल्क जमा नहीं करना होगा।

मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ट्रेड में सामान्य वर्ग की सीट फुल
अल्मोड़ा। महिला पॉलिटेक्निक संस्थान में मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट ट्रेड में सामान्य वर्ग की सीट फुल हो चुकी हैं। अब इस ट्रेड में सामान्य वर्ग की छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। निश्चित तौर पर इस सत्र में कम प्रवेश हुए है। बगैर प्रवेश परीक्षा के अब छात्राओं को रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। – रेखा असवाल, प्रधानाचार्य, महिला पॉलिटेक्निक, अल्मोड़ा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments