Sunday, January 11, 2026
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशसिर्फ एक नया वोट जुड़ा वोटर पुनरीक्षण के दौरान नहीं पहुंचा एक...

सिर्फ एक नया वोट जुड़ा वोटर पुनरीक्षण के दौरान नहीं पहुंचा एक भी मतदाता 392 नाम कटे

मलिहाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़ागांव में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बूथ संख्या 429 की बीएलओ राधा पांडे ने बताया रविवार को दिन भर में एक भी वोटर उपस्थित नहीं हुआ।इस दौरान कुल 256 नाम मतदाता सूची से हटाए गए, जिनमें लापता, गांव छोड़ चुके लोग, मृतक तथा शादीशुदा लड़कियां शामिल हैं। इनमें करीब 80 नाम डबल पाए गए, जिन्हें काटा गया।बूथ संख्या 431 की बीएलओ कृष्णा कुमारी वर्मा ने बताया सुबह से कोई भी वोटर नहीं आया जबकि सभी को पहले से सूचना दी गई थी। यहां शादीशुदा लड़कियों, मृतकों और गांव से जा चुके लोगों सहित लगभग 136 नाम हटाए गए।इस बूथ पर केवल एक नया वोटर पहली बार मतदाता के रूप में जोड़ा गया। बीएलओ राधा पांडे और कृष्णा कुमारी ने बताया बूथ संख्या 430 के बीएलओ ने अब तक जॉइनिंग नहीं की है। इसी कारण वह बूथ पर उपस्थित नहीं हो सके।

चिनहट बाजार के बूथों पर 1443 मतदाताओं के नाम कटे मृतक व पता शिफ्टिंग बने कारण
बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सुरेश से मिली जानकारी के अनुसार चिनहट बाजार स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 405, 406, 407 और 408 के अंतर्गत कुल 3609 मतदाता पंजीकृत थे।जांच एवं सत्यापन के बाद इनमें से 1443 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए हैं। बीएलओ सुरेश ने बताया कि मतदाता सूची से नाम हटाए जाने के प्रमुख कारणों में मतदाता का निधन हो जाना, पता परिवर्तन (शिफ्टिंग) तथा डबल प्रविष्टि शामिल है। मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है।

सरोजनीनगर की 249 बूथ संख्या 278 हुई
सरोजनीनगर विकासखंड के बंथरा ग्राम पंचायत में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बूथ संख्या पहले 249 थी। अब बूथ संख्या 278 हो गई है जिसमें कुल 1343 मतदाता थे।इस दौरान 442 मतदाताओं का नाम हटाया गया है। रविवार को सात मतदाता आए हुए थे। अभी भी हमारे पास फार्म उपलब्ध हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments