छपरा-बलिया रेल खंड पर भारी बारिश के कारण दल छपरा हाल्ट स्टेशन व मांझी घाट के पास रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंसने के कारण 5.30 घंटा ट्रेनों का संचालन बंद रहा। बिहार से बलिया का सम्पर्क टूट गया। छपरा व बलिया से पहुंची इंजीनियरिंग टीम ने घंटों मशक्कत के बाद 11.30 बजे कासन से सियालदह एक्सप्रेस अप को बलिया के लिए रवाना किया गया। रेल रुट बाधित होने के कारण सारनाथ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, ताप्ती गंगा, पटना-बलिया मेमू अप ट्रेन छपरा में खड़ी रही। वहीं, डाउन में उत्सर्ग, इंटर सिटी पैसेंजर सुरेमनपुर व लखनऊ- छपरा बलिया, सेनानी सहित कई ट्रेन बलिया सहित अन्य स्टेशनों पर खड़ी रही। सैकड़ो यात्री ट्रेन के इंतजार में जहां तहां घण्टों इंतजार करते रहे। कई लोग जीप व बसों से गन्तव्य को रवाना हुए।
यात्रियों को हुई फजीहत
सुरेमनपुर-रेवती स्टेशन के बीच दल छपरा हाल्ट स्टेशन के पूर्वी छोर पर रेलवे ट्रैक पर तीन जगह रात में मिट्टी व धंस गई। सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने देखा तो दौड़कर कि मैन विजय यादव को सूचना दी। विजय ने तत्काला रेलवे ट्रैक पर लाल झंडा बांध कर गाड़ दिया और सुरेमनपुर स्टेशन मास्टर दीपक सिंह को सूचना दी। उन्होंने बलिया के लिए रवाना हो रही सियालदह को रोक दिया और कंट्रोल को खबर की। इसकी खबर लगते ही दोनों तरफ की करीब छह ट्रेनों को जहां तहां रोक दिया गया। दोनों स्थानों पर इंजीनियर व मजदूरों की टीम पहुंच मिट्टी व गिट्टी डालकर मरम्मत की। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के कारण करीब आठ फीट ट्रैक की मिट्टी व गिट्टी धंस गई है। इसी ट्रैक से रात में अप सेनानी एक्सप्रेस गुजरी है।
पहुंचे डीआरएम देखा ट्रैक
बलिया छपरा रेल खंड पर दो स्थानों पर मिट्टी और गिट्टी धसने की सूचना पर डीआरएम वाराणसी स्पेशल ट्रेन से मौके पर पहुंचे। उन्होंने दल छपरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक की धंसी मिट्टी को दिखा। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने डीआरएम को पास के अंडर पास में 6 फुट पानी जल भराव की जानकारी दी उन्होंने पत्रक देकर यहां पर अंडरपास के ऊपर ओवर ब्रिज बनाने की मांग की।लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ स्थानों पर पानी रिसाव से गिट्टी इधर उधर हुई है। इंजीनियरिंग टीम गिट्टी भरने में लगा है। जल्द ही संचालन बहाल हो जाएगा। – अशोक कुमार, पीआरओ वाराणसी मंडल।