रुद्रपुर। आबकारी विभाग की ओर से वार्ड 34 में अंग्रेजी और देसी शराब की नवसृजित दुकानों का विरोध शुरू हो गया है। स्थानीय पार्षद की अगुवाई में लोगों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने दुकानों का आवंटन करने पर जनता को साथ लेकर संघर्ष करने की चेतावनी दी। इंदिरा काॅलोनी स्थित रामलीला मैदान में एकत्र स्थानीय लोगों ने सोमवार को देसी और अंग्रेजी शराब की प्रस्तावित दुकानों का विरोध किया। पार्षद सरदार इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इंदिरा काॅलोनी में शराब की दुकानों के साथ ही कैंटीन खोली जानी है।
यहां स्कूलों के साथ ही जैन मंदिर, चामुंडा मंदिर, शिव मंदिर हैं और रामलीला मैदान में धार्मिक आयोजन होते हैं। शराब की दुकानें खुलने से माहौल खराब होगा। दुकानों के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा।कहा कि शराब की दुकानों को नहीं खुलने दिया जाएगा। पार्षद सुशील चौहान, गौरव खुराना और सौरभ राज बेहड़ ने शराब विरोधी मुहिम को समर्थन दिया। इस मौके पर जगदीश सुखीजा, प्रदीप कालड़ा, राजू गुंबर, मोनू गांधी, केवल नरूला, राजकुमार भुसरी आदि मौजूद थे।







