11 व 12 अक्तूबर की रात अलीगढ़ के अतरौली थाना अंतर्गत बढौली गांव में ताला तोड़कर भैंस चोरी कर ली गई थीं। पुलिस ने मुठभेड़ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य साथी अभी फरार हैं। पुलिस तलाश में जुट गई है। 20 व 21 सितंबर की रात में अतरौली के ग्राम चपौटा में अज्ञात अभियुक्तगण ने मारपीट कर भैंस चोरी की गयी थीं । 11 व 12 अक्तूबर को रात में गांव बढौली से ताला तोड़कर भैंस चोरी की गयीं। थाना पालीमुकीमपुर से पोच भैंस व दो कटिया, थाना हरदुआगंज से एक भैंस, थाना छर्रा से एक भैंस, थाना दादों से एक भैंस, थाना गभाना से एक भैंस व एक कटिया, थाना गोधा से एक भैंस व थाना विजयगढ से एक भैंस चोरी की गयी थी।
थाना अतरौली पुलिस, स्वॉट व सर्विलांस टीम ने शेखुपुर राजमार्गपुर चौराहा पिलुखनी बंबा से दो शातिर अभियुक्त फिरोज पुत्र तोतिया उर्फ मुकेश बंजारा निवासी नदरई थाना कोतवाली जनपद कासगंज व आरिफ पुत्र शब्बीर उर्फ कन्होई निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज को मुठभेड़ में दबोच लिया। अभियुक्तों के अन्य साथी यासीन पुत्र अब्दुल्ला निवासी अकराबाद थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ मूल निवासी नदरई थाना कोतवाली नगर जनपद कासगंज व अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस तलाश में जुट गई है। पकड़ गए अभियुक्त फिरोज पर 27 मुकदमे और आरिफ पर 10 मुकदमे दर्ज हैं।
बरामदगी
एक अवैध तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त फिरोज से)
एक अवैध तमंचा 32 बोर, 02 खोखा कारतूस व 03 जिन्दा कारतूस (अभियुक्त आरिफ से)
भैंस चोरी की बिक्री से मिली 41,850 रुपये
घटना में प्रयुक्त एक पिकअप यूपी 81 सीटी 5368







