दिल्ली में दहशत, सदमें में लोग….इंसानी बस्ती में घुसा तेंदुआ… किया कई लोगों पर हमला..पुलिस फोर्स और वन अधिकारी मौके पर मौजूद।
आज सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर दिल्ली पुलिस की पीसीआर को एक काल आती है…. “आदर्श नगर गली नंबर 3 के पास जगतपुर गांव में एक घर में टाइगर घुस गया है” के रूप में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।
जैसे ही ये सूचना वजीराबाद पुलिस स्टेशन मिलती है…स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचती है और वन अधिकारियों को भी सूचित करती है। मालूम पड़ता है कि यहॉं एक तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर दिया है। जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
तेंदुए ने कई लोगों पर हमला किया है, उनमें से कुछ लोगों की पहचान की गई है, जिनके नाम हैं:
- महेंदर
- आकाश
- रामपाल
सभी जगतपुर गांव के रहने वाले हैं।
फिलहाल मौके पर वन विभाग की टीम के 7 लोग और स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग की टीम भी इलाके में मौजूद है.
तेंदुए को एक कमरे में कैद कर लिया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।