Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeस्पोर्ट्स (खेल जगत)IPL में पहली जीत के साथ ही पंत को लगा जोरदार झटका

IPL में पहली जीत के साथ ही पंत को लगा जोरदार झटका

आईपीएल ने अपना बयान में कहा कि, ‘दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है. यह आईपीएल आचार संहिता के तहत टीम का यह धीमी ओवर गति से जुड़ा सीजन का पहला अपराध है इसलिए पंत पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है
इससे पहले भी गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को आईपीएल के जुर्माने का सामना करना पड़ा था. गिल को भी चेन्नई के खिलाफ धीमी ओवर गति के लिए जुर्माने का सामना करना पड़ा था. उन पर भी पहली गलती की वजह से 12 लाख का ही जुर्माना लगा था. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. एक्सीडेंट के बाद पंत पहली बार फॉर्म में नजर आए. उन्होंने 32 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए. इससे पहले पंत शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप रहे थे. पंत आउट होने के बाद खुद से काफी निराश भी दिखे थे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments