चंपावत जिले के लोहाघाट विकास खंड बाराकोट के जीआईसी डोबाभागू में पेयजल आपूर्ति ठप होने से विद्यार्थियों को खुद पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। मिड-डे मील बनाने के लिए बच्चों और भोजन माता को गांव से पानी ढोना पड़ रहा है। अभिभावकों और पीटीए ने जल्द पेयजल व्यवस्था सुचारू करने की मांग उठाई है।पीटीए अध्यक्ष ललित प्रसाद, शिक्षा समिति अध्यक्ष सुरेश राम, अभिभावक जगदीश तिवारी, पूर्णानंद तिवारी, जानकी तिवारी, मीना तिवारी, शांति देवी, सरला देवी ने बताया कि जीआइसी डोबाभागू में 140 विद्यार्थी अध्ययनरत है। विद्यालय में शीत अवकाश के पहले से ही पानी नहीं आ रहा है।
15 दिन के अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुला तो फिर पानी की समस्या खड़ी हो गई। सर्दी के दिनों में स्कूली बच्चे और भोजन माता नौला खोला से मध्याह्न भोजन बनाने और अन्य कार्यों के लिए पानी ढो रहे हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द समस्या का समाधान न हुआ तो वह आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। जल संस्थान के अभियंता धीरेंद्र खर्कवाल ने बताया कि पेयजल लाइन की दिक्कतों को जल्द दूर किया जा रहा है।पानी की समस्या स्कूल में पूर्व से ही बनी हुई है। कभी एक सप्ताह तो कभी 15 दिन में पानी आता है। कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से कहा गया लेकिन इसके बाद भी पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो रही है। – राम कुमार पांडेय, प्रधानाचार्य जीआईसी डोबाभागू।