श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल के अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर के बीच कुछ दिन पहले हुई आपसी बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद इस प्रकरण पर उचित कार्रवाई के लिए जांच बैठाई गई थी। जांच की आख्या अब खंड शिक्षा अधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने जांच आख्या शिक्षा निदेशालय भेज दी है। शिक्षा निदेशालय स्तर से ही इस प्रकरण पर कार्रवाई होगी. मामले में जिलाधिकारी पौड़ी आशीष चौहान ने भी जांच करने के आदेश शिक्षा विभाग पौड़ी को दिए थे।
बिलखेत इंटर कॉलेज विवाद की जांच रिपोर्ट आई। इस विवाद के बाद अभिभावक संघ ने प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर के ट्रांसफर की मांग उठाई है। इस मामले में अभिभावक संघ ने विभाग के रवैए का भी विरोध किया है. संघ का कहना है कि बढ़ते विवाद के कारण शिक्षा का माहौल खराब हो रहा है। इसका सीधा असर छात्रों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है. ऐसे में संघ ने सरकार से मांग की है कि स्कूल में स्थाई प्रधानाचार्य की नियुक्ति की जाए. विवाद बढ़ा रहे प्रभारी प्रधानाचार्य और स्कूल टीचर का ट्रांसफर उनके स्कूल से किसी दूसरे विद्यालय में किया जाए.हमारे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय का माहौल बहुत खराब हो गया है। जब टीचर ही आपस में लड़ेंगे तो वो बच्चों को क्या पढ़ाएंगे और क्या नैतिक शिक्षा देंगे. इसलिए हमारी मांग है कि विवादित टीचरों को इस विद्यालय से ट्रांसफर करके दूसरी जगह भेजा जाए, जिससे माहौल पढ़ाई के योग्य बन सके। – अर्जुन रावत, पूर्व अध्यक्ष, अभिभावक संघ-
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी ने ये कहा। इस मामले पर प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी नागेंद्र बर्थवाल का बयान भी आया है. अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज बिलखेत में कुछ दिनों पूर्व शिक्षकों में आपसी विवाद को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो की जांच की गई है. जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट भेज दी है। इस रिपोर्ट को आगे निदेशक स्तर पर भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर अब निदेशक स्तर से कार्रवाई होगी। – नागेंद्र बर्थवाल, प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी, पौड़ी गढ़वाल