मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार में आयुष विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने योगाभ्यास कराया। बृहस्पतिवार को मुख्य अतिथि मानस खंड विज्ञान केंद्र प्रभारी डॉ. नवीन चंद्र जोशी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. गणेश उपाध्याय, डॉ. मोहम्मद शाहिद, डॉ. अनुपमा त्यागी, डॉ गीता पुनेठा, डॉ. श्रुति अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस मौके पर योग अनुदेशक अजय कनवाल एवं ज्योति रेक्वाल ने प्रतिभागियों को प्राणायाम, त्रिकोणासन, ताड़ासन, भुजंगासन आदि का अभ्यास करते हुए योग की जानकारी दी। यहां डॉ. रजनी बाला, डॉ. ऋषिकेश तिवारी, डॉ. दीपिका धर्मशक्तू, सत्येंद्र मनी, अंशुल रावत आदि मौजूद रहे।
मानस खंड विज्ञान केंद्र में प्रतिभागियों ने किया योगाभ्यास
RELATED ARTICLES