Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशयात्रियों की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई वंदे भारत ट्रेन के सी-7...

यात्रियों की शिकायत पर नहीं हुई सुनवाई वंदे भारत ट्रेन के सी-7 की छत से टपकता रहा पानी

वाराणसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस का सी-7 कोच बुधवार को झरना बन गया। छत से सीट पर पानी टपकता रहा और एसी ने भी काम नहीं किया। यात्रियों की शिकायत पर भी सुनवाई नहीं हुई। लिहाजा, दिल्ली तक यात्रियों ने परेशानियों के बीच ही सफर किया। 22415 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे कैंट रेलवे स्टेशन से खुली। प्रयागराज पहुंचने से पहले ही सी-7 कोच में 76 नंबर सीट पर अचानक पानी टपकने लगा। फिर अचानक से कोच का कूलिंग कम हो गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच के क्रू मेंबर से की। आश्वासन मिला कि अगले ठहराव पर दुरुस्त कर लिया जाएगा।

76 नंबर सीट पर वाराणसी से नई दिल्ली तक सफर कर रहे दर्शिल मिश्रा ने रेल मदद पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। मगर, कहीं सुनवाई नहीं हुई। एक्स पर फोटो और वीडियो भी रेल अधिकारियों को टैग करते हुए शिकायत की। कोच के अन्य यात्रियों का आरोप रहा कि कूलिंग एकदम नहीं रही। देश की सेमी हाई स्पीड इस ट्रेन में इतना किराया देने के बाद भी सफर परेशानियों से गुजरा। अन्य यात्रियों ने एक्स पर शिकायत दर्ज कराई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments