भवाली (नैनीताल)। हनुमान जन्मोत्सव पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे जिसके कारण भवाली से कैंची धाम तक जाम की समस्या बनी रही। भवाली बाजार में जाम लगने से यात्रियों और सैलानियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम खोलने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। इसके चलते स्थानीय व्यापारी भी परेशान रहे। वहीं कैंची धाम में सुबह से शाम तक जाम लगता रहा। इधर भीमताल में खुटानी से गोरखपुर चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लगने से सैलानी परेशान रहे। भीमताल में पुलिस ने श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्किंग में खड़ा कराकर शटल सेवा से कैंची धाम भेजा।
जाम से जूझे यात्री भवाली और भीमताल में सैलानियों का रैला
RELATED ARTICLES