देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ के लिए संचालित वॉल्वो बस के लिए पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। ऐसे में बमुश्किल बस का संचालन हो पा रहा है। इसके पीछे की वजह ट्रेन की अपेक्षा वॉल्वो बस का अधिक किराया होना है। इसके अलावा साधारण बसों में काफी कम यात्री मिल रहे हैं।दून से प्रयागराज के लिए दस जनवरी से बस सेवा शुरू की गई थी। इसमें सुबह के समय एक साधारण और शाम को एक वॉल्वो बस का संचालन किया जा रहा है। इस बस को वाया हरिद्वार, मुरादाबाद और लखनऊ भेजा रहा है। इन बसों में अब बहुत कम संख्या में यात्री मिल रहे हैं। ऐसे में संचालन करना खासा मुश्किल हो रहा है।
दून से प्रयागराज तक साधारण रोडवेज बस का किराया 1160 रुपये और वॉल्वो बस का किराया 2280 रुपये है। जबकि दून से संचालित स्पेशल ट्रेन के द्वितीय श्रेणी एसी कोच का किराया 1950 रुपये, तृतीय श्रेणी एसी का 1380 रुपये, स्लीपर का 510 रुपये और सामान्य 204 रुपये है।ऐसे में श्रद्धालु इतना अधिक पैसा खर्च कर बैठ का करीब 15 घंटों का सफर करने की बजाय ट्रेन में वातानुकूलित और स्लीपर कोच में जाना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। इस पर ग्रामीण डिपो के एजीएम राजीव गुप्ता ने बताया कि दून से दोनों बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि यात्री संख्या काफी कम है।