हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र में एक होटल के कमरे में ठहरे दिल्ली के यात्रियों के सोने-चांदी के आभूषण और 1.80 लाख की नकदी चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। होटल में लगे कैमरे चेक करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। त्रिवेणी शर्मा उर्फ सोनू निवासी एक-446 नजदीक झूले लाल मंदिर जहांगीरपुरी दिल्ली ने शिकायत देकर बताया कि वह अपनी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ होटल गंगा दर्शन निकट हरकी पैड़ी में 22 मई को आए थे।
दो कमरे बुक कराए गए। होटल के कमरे से उनके जेवरात और नकदी चोरी कर ली गई। बताया कि सोने की चेन, सोने की छह अंगूठी, 1.5 तोला की पैंडल, मंगल सूत्र, कानों की डोरी व बाली और एक लाख 80 हजार की रकम और अन्य सामान चोरी किया गया है।आरोप लगाया कि होटल के कमरों के अंदर लाॅक व कुन्डी भी ठीक से नहीं है। न ही सिक्योरिटी गार्ड व सुरक्षा की कोई सुविधा है। आरोप है कि कमरा का करीब 5000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से नाजायज किराया लिया जा रहा है। आरोप है कि होटल मालिक व स्टाफ ने भी उनसे अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।