दिल्ली जा रही रोडवेज बस व जीप की भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में एक यात्री को गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। बताया गया कि जीप सवार भी घायल हुए हैं।काठगोदाम डिपो की बस (यूके04पीए1973) बुधवार रात दिल्ली के लिए निकली। बृहस्पतिवार तड़के करीब 4:30 बजे बस पिलखुवा हापुड़ के पास पहुंची थी। यहां बस की गलत साइड से आ रही जीप से भिड़ंत हो गई। बस में 17 यात्री सवार थे। हादसा होते ही यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बाद में बस के यात्रियों को दूसरी बस से दिल्ली भेजा गया।हापुड़-डासना के बीच हादसे की जानकारी मिलने पर डिपो कर्मियों को मौके पर भेजा गया है, एक बस यात्री को चोट लगी थी। जीप चालक की गलती से हादसा होने की जानकारी मिली है। रोडवेज बस हापुड़ पुलिस की कब्जे में है। – राजेंद्र आर्या, एआरएम, काठगोदाम डिपो
यात्रियों में मची चीख-पुकार दिल्ली जा रही काठगोदाम डिपो की बस हापुड़ में दुर्घटनाग्रस्त
RELATED ARTICLES