बरेली और मुरादाबाद में फाइबर केबल कटने से बुधवार दोपहर में बीएसएनएल की सेवाएं करीब तीन घंटे तक बाधित रहीं। बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक श्रीराम गौर के अनुसार नेटवर्क का ट्रैफिक तीन अलग-अलग मार्गों से गुजरकर देहरादून पहुंचता है, जिनमें बरेली, मुरादाबाद होते हुए और एक सीधे तौर पर देहरादून कनेक्ट करता है। दोपहर में बरेली और मुरादाबाद में फाइबर कटने की वजह से संचार सेवाओं में रुकावट आई जिसे शाम साढ़े पांच बजे तक दुरुस्त कर लिया गया। नेटवर्क बाधित होने के कारण कई क्षेत्रों में फोन कॉल, इंटरनेट और अन्य डिजिटल सेवाओं में परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल फोन शोपीस बने रहे। वहीं, उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो का सर्वर फेल होने से परिवहन निगम के कई कार्यालयों में घंटों कार्य बाधित रहा। इससे जयपुर, नैनीताल, दिल्ली सहित कई रूटों की बसें घंटों लेट हुईं।
इस कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।बुधवार दोपहर करीब एक बजे से सर्वर के फेल होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। कई घंटों तक सर्वर ठप होने से परिवहन निगम में ड्यूटी स्लिप, कैश काउंटर, ईबीटीएम कक्ष, ऑनलाइन टिकट के कार्य ठप हो गए। नैनीताल-जयपुर-दिल्ली सहित कई मार्गों की बसें निर्धारित समय से विलंब से चलीं। इससे डिपो में चालक-परिचालकों की भीड़ एकत्रित हो गई। एआरएम काठगोदाम राजेंद्र आर्या ने बताया कि थोड़ी देर के लिए सर्वर डाउन हुआ था। विभागीय सूत्रों से पता चला है कि मुरादाबाद-दिल्ली के मध्य सड़क कार्य के दौरान ओएफसी कटने से सर्वर ठप हो गया था। फाइबर केबल कटने का असर हल्द्वानी के साथ अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत जिलों में रहा।