नगर निगम परिसर में बनने वाली बहुमंजिला पार्किंग में वाहन पार्क करने के बाद पैदल त्रिवेणी घाट जाने वाले पर्यटक व यात्री ओवरब्रिज से सड़क पार करेंगे। ओवरब्रिज के दूसरे छोर पर लगी लिफ्ट से पर्यटक व यात्री सीधे त्रिवेणी घाट आस्था पथ पर पहुंचेंगे। इस योजना निर्माण के लिए एमडीडीए और नगर निगम में सहमति बनी है। बृहस्पतिवार को नगर निगम परिसर के नवनिर्माण व प्रस्तावित बहुमंजिला पार्किंग पर मेयर शंभू पासवान व एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। मेयर शंभू पासवान ने बताया कि शुक्रवार से निगम कार्यालय स्थानांतरित किए जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सबसे पहले निगम सभागार को खाली करने के साथ छोटे-छोटे विभागों को स्थानांतरित किए जाएंगे।
पर्यटक व तीर्थयात्री सीधे त्रिवेणीघाट आस्था पथ पर उतरेंगे
एमडीडीए के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा कि एमडीडीए बहुमंजिला पार्किंग बनाने जा रहा है। जिसके लिए भूमि नगर निगम की है और निर्माण खर्चा एमडीडीए कर रहा है। इसके अलावा नगर निगम कार्यालय, जल संस्थान, ऊर्जा निगम कार्यालय, सार्वजनिक शौचालयों व इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सेंटर भी बनाया जाएगा। तिवारी ने कहा कि निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य करीब डेढ़ वर्ष रखा गया है। निर्माण स्थल एमडीडीए ने ले लिया है। शीघ्र ही भूमि पूजन और शिलान्यास कर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। मेयर शंभू पासवान ने बताया कि सड़क पार करने के लिए पार्किंग के द्वितीय तल से फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। फुट ओवरब्रिज के दूसरे छोर पर लिफ्ट से पर्यटक व तीर्थयात्री सीधे त्रिवेणीघाट आस्था पथ पर उतरेंगे। यह कार्य द्वितीय चरण में किया जाएगा।
पार्किंग की आय में दोनों की हिस्सेदारी
एमडीडीए के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने कहा कि पार्किंग निर्माण निगम व एमडीडीए की संयुक्त पहल है। इसलिए पार्किंग से होने वाली आमदनी में दोनों विभागों की 50-50 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी।