नैनीताल। नैनीताल-काठगोदाम मार्ग की गड्ढों भरी सड़क से लोगों को जल्द मुक्ति मिल जाएगी। एनएच विभाग की ओर से ज्योलीकोट से रानीबाग तक पैच वर्क शुरू कर दिया गया है। विभाग की ओर से 31 अक्तूबर तक 108 किलोमीटर पैच कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है। नैनीताल-काठगोदाम मार्ग में जगह-जगह बन रहे गड्ढे लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए थे। अब एनएच की ओर से सड़क पर पैच कार्य शुरू कर दिया गया है। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि विभाग की ओर से रानीबाग से ज्योलीकोट तक पैच कार्य शुरू कर दिया है। लगभग एक सप्ताह तक यह कार्य जारी रहेगा। सड़क के सभी पैच भर दिए जाएंगे। जल्द ही ज्योलीकोट से नैनीताल तक भी डामरीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा। अधिशासी अभियंता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि राज्य मार्ग, जिला मार्ग, अन्य जिला मार्ग की श्रेणी के तहत सड़कों पर कुल 108 किलोमीटर का पैच कार्य का लक्ष्य रखा गया है। दस किलोमीटर पैच कार्य पूरा कर लिया गया है।







