हल्द्वानी। वेतन की मांग के लिए उपनल कर्मियों का दो घंटे कार्य बहिष्कार बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी जारी रहा। सुशीला तिवारी अस्पताल में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करने से मरीजों को आफत झेलनी पड़ रही है। न तो समय पर बिलिंग हो रही है और पर्चा बनने में भी देरी हो रही है। कर्मचारियों का आरोप है कि उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन हर तरफ से कर्मचारियों के शोषण पर तुला हुआ है।
कर्मचारियों के हितों की अनदेखी का खामियाजा अस्पताल प्रशासन को भुगतना होगा। दो घंटे कार्य बहिष्कार के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। शहरी क्षेत्र के कई मरीज भीड़ देखकर बगैर इलाज के लौट रहे हैं। वहीं उमसभरी गर्मी में पर्चा बनवाने से लेकर परामर्श लेने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इस दौरान पूरन भट्ट, भानु कैड़ा, मनमोहन पाटनी, नीरज हैड़िया, शंभू दत्त बुधानी, चंदू कफलटिया, सुंदर चौहान, तेजा बिष्ट, मनीष तिवारी, विनोद बिष्ट, खेमराज साहू, दिनेश जोशी, तस्लीम अहमद आदि रहे।