एसपीएस राजकीय चिकित्सालय में मरीजों को स्वास्थ्य हेल्थ एटीएम का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल में दो हेल्थ एटीएम लगाई गई हैं।करीब चार महीने तक मशीन कक्ष के बाहर ताला लटका हुआ था। 21 अप्रैल को स्वास्थ्य विभाग ने कक्ष का ताला खोला था। लेकिन फिर भी ये मशीनें काम नहीं कर रही है। इनमें से एक मशीन बंद है और एक मशीन में स्वास्थ्य कर्मचारी बार-बार तकनीकी खराबी की बात कर मरीजों की जांच नहीं कर पा रहे हैं।चारधाम यात्रा दृष्टिगत वर्ष 2023 में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकारी अस्पताल में दो हेल्थ एटीएम लगाए गए थे। पहले तो इन मशीनों को चलाने के लिए पैथोलॉजी लैब के टेक्निशियन को प्रशिक्षण दिया गया। कुछ महीने तक मरीज शूगर, बीपी, ब्लड जांच समेत अन्य जांच कराते रहे। उसके बाद मशीन में तकनीकी खराबी आनी शुरू हो गई।
ऋषिकेश चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव है। यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो इसके लिए विभागीय अधिकारी बैठक पर बैठक कर रहे हैं। जिसका नतीजा हेल्थ एटीएम कक्ष का खुलना भी है। मशीन ठीक भी नहीं हुई हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने कक्ष का दरवाजा खोल दिया है, जबकि यहां दो मशीनों में से एक मशीन तो अभी भी बंद पड़ी हुई है। जो मशीन ठीक हैं उसमें भी बार-बार तकनीकी खराबी आ रही है। श्यामपुर निवासी विनोद भंडारी ने बताया कि वह बीपी जांच करने के लिए हेल्थ एटीएम में गए थे लेकिन कर्मचारी ने बताया कि मशीन काम नहीं कर रहा है। उसके बाद वह वापस लौट गए।
कोट
हेल्थ एटीएम में आ रही तकनीकी खराबी के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। यात्रा शुरू होने से पहले मशीन का संचालन हो जाएगा। – डॉ. पीके चंदोला, सीएमएस