Thursday, November 6, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमरीजों को अब शहरों का नहीं करना होगा रुख श्रीनगर बेस अस्पताल...

मरीजों को अब शहरों का नहीं करना होगा रुख श्रीनगर बेस अस्पताल में शुरू हुई कार्डियो ओपीडी

श्रीनगर: बेस अस्पताल श्रीनगर में एक दिवसीय कार्डियो ओपीडी की शुरुआत हो गई है. जिसमें पहले ही दिन 20 से अधिक मरीजों ने हार्ट से जुड़ी समस्याओं के लिए परामर्श लिया. यह सुविधा प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पहल पर शुरू की गई है, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिली है. दून अस्पताल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अमर उपाध्याय ने ओपीडी में पहुंचे मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं और परामर्श दिया. उन्होंने मौके पर ही कुछ मरीजों की इको जांच भी की, साथ ही दो भर्ती मरीजों का भी इलाज किया. डॉ. उपाध्याय ने बताया कि बेस अस्पताल में अत्याधुनिक कैथ लैब भी तैयार हो चुकी है और जल्द ही इसका संचालन शुरू किया जाएगा. जिससे हृदय रोगियों को और अधिक सुलभ इलाज मिल सकेगा.मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्राचार्य एवं चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि आने वाले समय में कार्डियो ओपीडी को हर महीने दो दिन आयोजित किया जाएगा, जिसमें अन्य विशेषज्ञ कार्डियोलॉजिस्टों को भी बुलाने की योजना है. इसके साथ ही कैथ लैब के संचालन को लेकर भी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.

बीते दिन बेस अस्पताल में नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर (एनएबीएच) की टीम ने निरीक्षण किया. टीम ने इमरजेंसी, वार्ड और ओपीडी समेत विभिन्न विभागों का गहन मूल्यांकन किया. मरीजों की सुरक्षा, संक्रमण नियंत्रण, फायर सेफ्टी, दवा प्रबंधन और अन्य मानकों पर जांच की गई. निरीक्षण के बाद टीम ने कुछ सुझाव दिए, जिन पर अमल के बाद अस्पताल को एनएबीएच की मान्यता मिल सकती है. इससे अस्पताल की गुणवत्ता में और सुधार होगा तथा मरीजों को राष्ट्रीय स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. इससे पूर्व भी “कायाकल्प” टीम द्वारा निरीक्षण कर सुझाव दिए जा चुके हैं. इस पहल से गढ़वाल क्षेत्र को एक आधुनिक हृदय उपचार केंद्र की सौगात मिलने जा रही है, जिससे मरीजों को देहरादून या अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा.

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments