Monday, December 22, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डफेफड़े और ब्रेस्ट कैंसर के रोगी मिल रहे ये है शुरुआती लक्षण...

फेफड़े और ब्रेस्ट कैंसर के रोगी मिल रहे ये है शुरुआती लक्षण कुमाऊं में सबसे अधिक मुंह

कुमाऊं में मोटापा और फास्ट फूड भी कैंसर को बढ़ावा रहा है। कुमाऊं में सबसे अधिक 60 से 70 वर्ष के लोगों में मुंह, फेफड़े का कैंसर मिल रहा है। महिलाओं में फेफड़े के अलावा ब्रेस्ट कैंसर के रोगी ज्यादा हैं। विशेषज्ञ के अनुसार गलत खानपान, फास्ट फूड और मोटापे से भी कैंसर के केस सामने आ रहे हैं। कुछ कैंसर वायरस जनित भी होते हैं। इनमें हेपेटाइटिस बी और सर्वाइकल का कैंसर शामिल है। एम्स दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त और उजाला सिग्नस सेंट्रल अस्पताल में तैनात कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. शलभ अरोड़ा बताते हैं कि कुमाऊं में पुरुष और महिलाओं में कैंसर के केसों का अनुपात 65:30 है। कैंसर पीड़ितों में पुरुषों की तादाद ज्यादा है। पुरुषों में मुंह और फेफड़े तो महिलाओं में ब्रेस्ट और फेफड़े का कैंसर सर्वाधिक है। हर रोज 30 से 40 मरीजों की ओपीडी हो रही है। महिलाओं में बच्चेदानी, पित्त की थैली और पुरुषों में बड़ी आंत और किडनी का कैंसर शामिल है। डॉ. अरोड़ा ने बताया कि रेड मीट, स्मोक और फास्ट फूड खाने से भी कैंसर हो रहा है। मुंह, पेट, लीवर और आहार नली का कैंसर एल्कोहल, तंबाकू के अलावा मिलावटी खानपान के सेवन से हो रहा है। कैंसर के कारणों में शामिल बुरी आदतों से बचना जरूरी है।

कैंसर के प्रारंभिक लक्षण
तेजी से वजन का गिरना।
मुंह के छालों का ठीक न होना।
शरीर में किसी भी प्रकार की गांठ।
मुंह, पेशाब, नाक से खून आना।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments