नैनीताल। पर्यटन सीजन में सैलानियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाएं ताकि आने वाला प्रत्येक पर्यटक बेहतर संदेश लेकर यहां से जाएं। सीडीओ ने जिला मुख्यालय समेत कैंची धाम व अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटन सुविधाओं व उनमें आवश्यक सुधार आदि के बारे में चर्चा कर सुझाव भी लिए। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनामिका की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें जिले के पर्यटन स्थलों पर बिजली-पानी, शौचालय आदि सुविधाओं व व्यवस्थाओं आदि के संबंध में स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया, फीडबैक, विचार और सुझाव लिए गए। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्किंग के टेंडर कर लिए जाएं। शटल सेवा के लिए भी टेंडर आदि प्रक्रिया समय से कर ली जाए। उन्होंने कैंचीधाम में निर्माणाधीन पार्किंग के कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही घोड़ा स्टैंड में वाहन पार्किंग को सुव्यवस्थित करने के निर्देश नैनीताल एसडीएम को दिए। इस मौके पर डीडीए सचिव विजय नाथ शुक्ल आदि अधिकारी मौजूद रहे।
रेट लिस्ट डिस्प्ले की जाए
सीडीओ ने कहा, सभी पार्किंग स्थलों पर रेट लिस्ट डिस्प्ले की जाए। होटल व्यवसायी अपने होटल की सेवा एवं दरों की सूची इन स्थानों पर चस्पा कर सकते हैं। वहीं, पर्यटन सीजन से पूर्व सभी सड़क मार्गों से मलबा और भवन सामग्री हटा ली जाए। पुलिस, परिवहन विभाग यह भी सुनिश्चित करें कि सड़क किनारे वाहन पार्किंग न हो।