बागेश्वर। लोकसभा चुनाव में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता आठ से दस अप्रैल तक मतदान करेंगे। मतदान कार्मिक इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान कराएंगे। इस अवधि में वोट डालने से छूटे मतदाताओं को 11 से 13 अप्रैल तक मतदान कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकरी अनुराधा पाल ने कपकोट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को उप कोषागार कपकोट और कांडा, बागेश्वर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को कोषागार बागेश्वर से दो तालक में पोस्टल बैलेट मतपत्र और अन्य अभिलेखों को जमा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट को मतदान प्रक्रिया को निर्धारित एसओपी के तहत कराने और एसपी को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराने को कहा है। जिले में 85 साल से अधिक आयु के 2038 मतदाता पंजीकृत हैं। जिन लोगों ने फार्म 12 डी भरा होगा, उन्हें ही घर पर मतदान की सुविधा का लाभ मिलेगा।
85 साल से अधिक आयु वाले लोग आठ से दस अप्रैल तक मतदान करने की सुविधा
RELATED ARTICLES