हल्द्वानी। ऐपण आर्ट, रिंगाल, मूज घास के अलावा पहाड़ी जैविक उत्पादों के स्टॉल से लोगों ने जमकर खरीदारी की। दूसरे दिन आयोजन स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि मेयर गजराज बिष्ट ने स्टालों का निरीक्षण किया और महिला उद्यमियों के हुनर की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि जैविक उत्पाद, खाद्य पदार्थ, जूट बैग आदि तैयार कर महिला उद्यमी न केवल स्वरोजगार कर रहीं बल्कि हुनर को भी प्रदर्शित कर रही हैं। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। आयोजक और संस्था अध्यक्ष गीता सत्यवली और नाबार्ड के डीडीएम मुकेश बेलवाल ने भी स्टॉलों का निरीक्षण किया। नाबार्ड के सहयोग से गिरिजा बुटीक एवं महिला विकास संस्था की ओर से मुखानी में ग्रामीण भारत महोत्सव मेले का आयोजन किया गया है। इसमें महिला उद्यमियों ने करीब 40 स्टॉल लगाए हैं।







