रुद्रपुर। लोनिवि के सचिव प्रदेश के शहरी क्षेत्रों की सभी सड़कों के गड्ढामुक्त होने का दावा कर रहे हैं लेकिन यहां हालात इससे उलट है। जिला मुख्यालय की मुख्य सड़क तक के गड्ढों को नहीं भरा गया है। गड्ढों की चपेट में आकर दोपहिया चालक चालक चोटिल हो रहे हैं। वाहनों को नुकसान पहुंच रहा है।नगर के डीडी चौक से काशीपुर हाईवे को जोड़ने वाले बाईपास तक की सड़क गड्ढों से पटी है। इस व्यस्ततम सड़क पर सिटी क्लब और बाजार पुलिस चौकी के पास कई महीने से एक बड़ा गड्ढा यातायात संचालन में बाधक बना हुआ है। इसी रोड पर अग्रसेन चौक के पास दो-तीन गड्ढे और हैं। गड्ढों में रपटकर कई दोपहिया चालक घायल हो चुके हैं लेकिन लोक निर्माण विभाग इस गड्ढे को पाटने की जहमत नहीं उठा रहा है।
कोट
नगर के मध्य में स्थित काशीपुर बाईपास में गड्ढा होना लोनिवि की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न है। गड्ढों मेंं दोपहिया वाहन रपट रहे हैं जिससे चालक चोटिल हो रहे हैं। सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। – संजय जुनेजा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रुद्रपुर
लोक निर्माण विभाग को सडकों को गड्ढामुक्त करने में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। गड्ढों के कारण वाहन संचालन में व्यवधान आता है। वाहनों को नुकसान पहुंचता है। काशीपुर बाईपास पर गड्ढे तत्काल पाटे जाने चाहिए। – मनोज छाबड़ा, महामंत्री व्यापार मंडल रुद्रपुर
काशीपुर बाईपास पर पड़े गड्ढों का निरीक्षण कर लिया गया है। रविवार तक हरहाल में गड्ढे पाट दिए जाएंगे। – हरीश सिंह बसेड़ा, अपर सहायक अभियंता, लोनिवि रुद्रपुर







