हल्द्वानी। टीपीनगर चौराहा सोमवार शाम भी जाम से जूझा। एसटीएच, रामपुर रोड, देवलचौड़ और टीपीनगर मार्ग व्यस्त रहता है और शाम के समय यहां आड़े तिरछे वाहन निकालने का होड़ जाम को विकराल कर रहा है। यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती न होने की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। सोमवार शाम साढ़े चार बजे के करीब रामपुर रोड से देवलचौड़ की तरफ 50 से 70 मीटर की दूरी तक वाहनों की लाइन लग गई। इस वजह से कई वाहन चालक नहर से होकर रामपुर रोड की तरफ जाने लगे। उधर देवलचौड़ चौराहे पर रामपुर रोड से आने वाले वाहन रुके थे। एसटीएच से देवलचौड़ की तरफ आने वाले वाहनों भी यहां फंस गए। काफी देर तक वाहन रेंगते रहे। इससे राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि शाम के समय यहां पुलिस कर्मी की तैनाती होगी।







