क्षेत्र के ग्राम आदुवाला जुडली में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से तीन दिन से गांव में पानी नहीं आ रहा है। लोगों को टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। जलसंस्थान विभाग पेयजल लाइन की मरम्मत नहीं करा रहा है। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह, कुंवरपाल सिंह और अमरेश ने बताया कि गांव में काफी समय से पानी की दिक्कत चल रही है। अब तीन दिन से समस्या और विकराल हो गई है। एक बूंद पानी नहीं आ रहा है। पिछले दिनों पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी। इस संबंध में जल संस्थान से शिकायत की जा रही है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव के अधिकतर क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति बदहाल है। लोगों को टैंकरों से पानी की कमी को पूरा करना पड़ रहा है। जलसंस्थान के सहायक अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। पेयजल लाइन की शीघ्र मरम्मत के प्रयास किए जा रहे हैं।
टैंकर मंगवा रहे लोग तीन दिन से आपूर्ति बंद
RELATED ARTICLES