भानियावाला से थानो तक ढाई साल से सार्वजनिक परिवहन की सुविधा बंद है। लोगों को आने-जाने के लिए वाहन बुक करने पड़ते हैं। परिवहन विभाग दूसरे वाहनाें को भी इस रूट पर परमिट नहीं दे पाया है। ढाई साल पहले परिवहन विभाग ने पुराने डीजल विक्रम को बंद कर सीएनजी विक्रम और इलेक्ट्रिक वाहनों को संचालित करने के निर्देश दिए थे। इससे इस क्षेत्र में सार्वजनिक यातायात का साधन बंद हो गया था। तब से थानो, सीरियों, रामनगर डांडा, तलाईं के लोग सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की मांग कर रहे हैं। रानीपोखरी से एयरपोर्ट होकर थानो तक जाने के लिए कोई सार्वजनिक साधन नहीं है। डोईवाला से थानो तक की दूरी करीब 10 किलोमीटर है। थानो से वाया एयरपोर्ट होते हुए रानीपोखरी तक करीब सात किलोमीटर इस क्षेत्र में 150 से 200 रुपये बुकिंग देकर लोगों को जाना पड़ता है। स्थानीय निवासी अमित कुकरेती, विकास चंद्र आदि लोगाें का कहना है कि पूर्व में आरटीओ देहरादून से भी इस रूट पर सार्वजनिक परिवहन शुरू करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है।
सार्वजनिक परिवहन की सुविधा नहीं लोग परेशान
RELATED ARTICLES