मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी के कैमल बैक रोड पर सीवर लाइन डालने का कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। जिसके चलते एक बार फिर से कैमल बैक रोड बंद हो गई है। सीवर लाइन का कार्य समय से पूरा ना होने पर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। यह समस्या पहले भी कई बार उठ चुकी है और अब प्रशासन का कहना है कि हार्ड रॉक (कठोर चट्टान) आने के कारण काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 25 मीटर सड़क में सीवर लाइन डालने का कार्य रह गया था, जिसको पूरा करने के लिये कार्य शुरू कर दिया गया. कहा कि अगले 20 दिनों में कैमल बैक रोड पर सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा हो जाएगा।
कैमल बैक रोड जैसे पर्वतीय क्षेत्र में काम करना हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रहा है। क्योंकि यहां की जमीन में कई जगह कठोर चट्टानें (हार्ड रॉक) हैं, जो सीवर लाइनों के लिए खोदी जाने वाली जगह में बाधा उत्पन्न करते हैं। प्रशासन का कहना है कि इन चट्टानों को तोड़ने में समय अधिक लग रहा है। जिससे कार्य की प्रगति धीमी हो रही है और काम समय पर पूरा नहीं हो पा रहा। मसूरी में सीवर लाइन डालने के लिए सड़क बंद करनी पड़ती है। जिससे मसूरी में आने-जाने वाले पर्यटकों और स्थानीय लोगों को परेशानी होती है। यह सड़क मसूरी के प्रमुख मार्गों में से एक है, जहा पर मार्निंग और इवनींग वॉक करने के लिये जाते हैं। साथ ही यहां सड़क बंद होने से यातायात की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे पर्यटन उद्योग और रोजमर्रा के कामकाजी लोग प्रभावित होते हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि मसूरी में कैमल बैक रोड पर सीवर लाइन डालने का काम तकनीकी और भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण है। लेकिन प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा है कि कैसे इस कार्य को जल्द पूरा किया जा सके। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।