Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डरेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के लिए लोग मुखर

रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के लिए लोग मुखर

लालकुआं। गौला रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर दिनभर ट्रेनों के आवागमन से घंटों रेलवे फाटक बंद रहने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर स्थानीय लोगों ने भाजपा के पूर्व विधायक से मुलाकात कर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। गौला रोड स्थित रेल फाटक पर फ्लाईओवर नहीं होने के कारण ट्रेनों के गुजरने के दौरान नगर में यातायात ठहर जाता है। इससे निजात पाने के लिए क्षेत्र के लोग जनप्रतिनिधियों और रेलवे प्रशासन से फ्लाओवर बनाने की मांग उठा चुके हैं। भाजपाई दीपक जोशी, जीवन कबडवाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुष्कर दानू ने सांसद अजय भट्ट और पूर्व विधायक नवीन दुम्का से मुलाकात कर फ्लाईओवर बनाने की मांग की है। कहा कि तीन साल पहले केंद्र और राज्य सरकार ने रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर को हरी झंडी देते हुए बजट जारी कर फ्लाईओवर बनाने की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ लोगों के विरोध ओर तकनीकी अड़चन के चलते प्रोजेक्ट पर ब्रेक लगा गया था। उन्होंने इसे दोबारा शुरू कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments