रुद्रपुर। गदरपुर विकास खंड के क्षेत्र पंचायत की बैठक में उद्योग विभाग की ओर से कैंप लगाया गया। इसमें 20 से 25 लोगों को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें 10 लाभार्थियों ने योजना के लिए आवेदन किया। विभाग की तरफ से लाभार्थियों के कागजात आदि जमा कराए गए। महाप्रबंधक उद्योग विपिन कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के तहत राज्य के युवाओं, प्रवासियों और बेरोजगारों को अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। योजना में, विनिर्माण क्षेत्र में अधिकतम 25 लाख, सेवा क्षेत्र में 10 लाख और अन्य सूक्ष्म व्यवसायों के लिए दो लाख तक की परियोजना लागत पर बैंक ऋण पर सब्सिडी (अनुदान) प्रदान की जाती है। योजना का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना और पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकना है। इसमें अधिकतम 30 फीसदी तक सब्सिडी तक दी जा रही है। बताया कि आज जिला सहित प्रदेश में हजारों की संख्या में युवा आज अपने पैरों पर खड़े हो गए हैं। इस दौरान उद्योग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पंतनगर के मेले में लगाया स्टॉल
रुद्रपुर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के किसान मेले में स्वरोजगार योजनाओं व ऋण वितरण से संबंधित अन्य योजनाओं को लेकर चार दिवसीय ऋण कैंप-ऋण मेले का आयोजन किया गया। इसमें कृषि विभाग, उद्यान विभाग, पर्यटन विभाग, मत्स्य विभाग, डेयरी विभाग, सेवायोजन विभाग व अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा, जिला उद्योग केंद्र व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी खुद शामिल रहे। इसमें विभागों की ओर से स्वरोजगारपरक योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उद्योग विभाग की ओर से कैंप में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2.0 के बारे में बताया गया।