Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डआपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए लोग

आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए लोग

रामनगर। पंजाब, धराली, चुकम गांव के आपदा पीड़ितों की मदद के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने राहत सामग्री भेजने की पहल की है। मोहल्ला खताड़ी स्थित एक मदरसे में ताज मस्जिद सदर यूसुफ कसार, राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी, कांग्रेस नेता भुवन पांडे, समाजसेवी आफताब आलम, ताज मस्जिद इमाम मोहम्मद आरिफ ने बताया कि कोई भी व्यक्ति सामान या धनराशि दे सकता हैं। दस दिन के अंदर वाहन के माध्यम से पंजाब, धराली और चुकुम गांव में पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी जाएगी। लखनपुर रोड स्थित ताज मस्जिद के सामने सामान एकत्रित करने की जगह बनाई गई है। इस दौरान छप्पर वाली मस्जिद के सदर मो. इकबाल सिद्दिकी, उपपा नेता मो. आसिफ, मेहताब आलम, मोहम्मद नादिर आदि रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments