बिजली लाइनों पर हो रहे मरम्मत कार्य के चलते ऊर्जा निगम की ओर से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती की गई। इसके चलते एनफील्ड फीडर से जुड़े लोगों को भीषण गर्मी से दिनभर परेशान होना पड़ा। शुक्रवार को ऊर्जा निगम की ओर से एनफील्ड फीडर पर काम किया गया। जिससे एनफील्ड फीडर से जुड़े दिनकर विहार, बुलाकीवाला, कोतवाली रोड, भोजावाला, बदामावाला, पश्चिमीवाला आदि क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सात घंटे बिजली गुल रही। इससे इन क्षेत्रों की करीब 35 हजार की आबादी प्रभावित रही। बिजली नहीं होने के कारण नलकूप भी ठप रहे। अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने बताया कि शनिवार को नगर पालिका फीडर में कार्य किया जाएगा। इसके चलते अस्पताल रोड, कोतवाली रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
लोग हुए परेशान सात घंटे गुल रही बिजली
RELATED ARTICLES







