रामनगर। तीन दिन से हो रही बारिश के चलते शिवलालपुर चुंगी के पास हाईवे पर एक पेड़ टेंपो के ऊपर गिर गया। इसमें बैठी दो सवारियां बाल-बाल बचीं। बुधवार सुबह रामनगर-काशीपुर मार्ग पर टेंपो टांडा मल्लू से रामनगर की ओर आ रहा था। शिवलालपुर चुंगी रिलायंस पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे एक पेड़ टेंपो के ऊपर गिर गया। लोगों ने किसी तरह टेंपो चालक खताड़ी निवासी सावेज, उसमें सवार यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे में टेंपो चालक को चोट लगी, जबकि दोनों सवारी सुरक्षित थे। टेंपो चालक को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि टेंपो सवार सभी कुशल हैं।
बाल-बाल बचे लोग चलते टेंपो पर गिरा पेड़
RELATED ARTICLES







