हल्द्वानी। पेयजल लाइन में गेट वाॅल्ब लगाने की जानकारी मिलने से भड़के इंदिरानगर के लोग जल संस्थान जा धमके। उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा और पेयजल संकट से निजात दिलाने की मांग की।इंदिरानगर के लोग बृहस्पतिवार को पूर्व सभासद शकील सलमानी के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय पहुंचे और ईई आरएस लोशाली से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंप कहा कि लंबे समय से इंदिरानगर बड़ी सड़क, छोटी सड़क, दुर्गा मंदिर, सबरी गफारी मस्जिद समेत कई क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति ठप है। उनका कहना था कि आजादनगर नई बस्ती की पेयजल लाइन जो इंदिरानगर क्षेत्र में पेयजलापूर्ति करती है, उस लाइन पर गेट वाॅल्ब लगाने की जानकारी मिली है। यदि गेट वाॅल्ब लगाया तो इंदिरानगर क्षेत्र में पेयजल संकट और गहरा जाएगा। इस पर ईई ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। ईई से मिलने वालों में जकरिया पठान, मोहम्मद नबी, वकील अहमद, मोहम्मद यूसुफ, वसीम खान, विरासत अली, मोहम्मद आमिर, अनस सलमानी, जुनैद गफ्फारी, शाहिद आदि शामिल रहे।
विधायक से मिले लोग
अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपने के बाद इंदिरानगर के लोग विधायक सुमित हृदयेश से मिले। उन्होंने इंदिरानगर में पेयजल लाइन बिछाने का काम जल्द पूरा कराने की मांग की। इस पर विधायक हृदयेश ने जल संस्थान के ईई से फोन पर बातचीत की और विधायक निधि से स्वीकृत लाइन को जल्द बिछाने के निर्देश दिए। इंदिरानगर में पेयजल समस्या का समाधान किया जा रहा है। इसके लिए 470 मीटर लंबी नई लाइन बिछाई जा रही है। पेयजल वितरण व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ही गेट वाॅल्ब लगाया जा रहा था लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगा दी है। – रवि लोशाली, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान हल्द्वानी