नैनीताल रोड के चौड़ीकरण में बाधक बने दो पेड़ों को राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने शुक्रवार देर रात गंगापुर कब्डाल स्थित गोशाला के पास ट्रांसप्लांट करा दिया है। इन पेड़ों के शिफ्ट होने के बाद सड़क चौड़ीकरण के कार्य में तेजी आएगी।जिला प्रशासन के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग पिछले एक वर्ष से नैनीताल रोड के चौड़ीकरण की कवायद कर रहा है। इस कार्य में अलग-अलग प्रजातियों के 39 पेड़ बाधक बन रहे थे जिन्हें काटने के बजाय प्रशासन ने ट्रांसप्लांट कराने की योजना बनाई। 37 पेड़ों को तो साल भर पहले ही ट्रांसप्लांट कर दिया गया था। कालूसिद्ध मंदिर और जजी क्षेत्र में चौधरी भवन के पास स्थित पीपल आदि के वर्षों पुराने दो पेड़ों को ट्रांसप्लांट नहीं किया जा सका था।राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि पेड़ों को ट्रांसप्लांट कराने के लिए दिल्ली की रोहित नर्सरी के साथ अनुबंध हुआ था। शुक्रवार रात नर्सरी के कर्मचारियों ने दोनों जगहों से पेड़ों को जड़ समेत उखाड़कर गंगापुर कब्डाल स्थित गोशाला के पास ट्रांसप्लांट कर दिया। तीन पेड़ों को छोड़कर शेष सभी पेड़ों की ट्रांसप्लांट करने की योजना सफल रही है।
घंटों जाम से जूझे लोग सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे दो पेड़ किए ट्रांसप्लांट
RELATED ARTICLES







