Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डलोग परेशान वीकेंड पर जाम

लोग परेशान वीकेंड पर जाम

15 नवंबर को गुरुनानक जयंती पर अवकाश होने के कारण पर्यटक एक दिन पहले ही लक्ष्मणझूला, तपोवन क्षेत्र में पहुंच गए हैं। इसकी वजह से शहर में वीकेंड के पहले ही वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। शुक्रवार से ही पर्यटक और स्थानीय लोग जाम से परेशान हैं।मुनि की रेती, लक्ष्मणझूला, स्वर्गाश्रम और तपोवन क्षेत्र में दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ समेत विभिन्न प्रांतों के पर्यटक निजी वाहनों से यहां पहुंचते हैं। जिससे वीकेंड पर यहां जगह-जगह जाम लग जाता है। जाम के कारण घाट चौक, चंद्रभागा पुल, भैरव मंदिर, कैलासगेट, खारास्रोत, शिवानंद पार्किंग, तपोवन से ब्रह्मपुरी तक दिनभर वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे।

हरिद्वार से तपोवन की ओर जाने वाले वाहनों को खारास्रोत से डायर्वट किया गया। राफ्टिंग और पर्यटकों के वाहन बदरीनाथ और लक्ष्मणझूला रोड पर दिनभर जाम का कारण बने रहे। जाम से निजात दिलाने के लिए जगह-जगह पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड और पीआरडी के कर्मचारी तैनात रहे।लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मोटर मार्ग का भी यही हाल रहा। रत्तापानी, फूलचट्टी, घट्टूगाड, गरुड़चट्टी आदि जगहों पर सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े वाहन जाम का कारण बने रहे।लक्ष्मणझूला टूरिस्ट टैक्सी ऑनर्स एसोसिएशन के सचिव बिजेंद्र बिष्ट ने बताया कि नीलकंठ मोटर मार्ग पर भारी वाहन और सड़क किनारे आड़े-तिरछे खड़े पर्यटकों के वाहन दिनभर जाम का कारण बने रहे। वीकेंड के चलते शहर में वाहनों का दबाव बढ़ गया था। यातायात व्यवस्था चाकचौबंद बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। – अनवर खान, प्रभारी, यातायात पुलिस।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments