चंपावत। जनपद के घाट व लोहाघाट के भारतोली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह भारी मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया। हाईवे बाधित होने से यात्रियों की फजीहत उठानी पड़ रही है। जिससे एनएच पर जाम लग गया है। दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई हैं। बताया जा रहा है कि मलबा हटाने वाली मशीनों का तेल खत्म हो गया, जिसके चलते मलबा हटाने में देरी हो रही है। जिससे जाम में फंसे लोगों में खासा रोष है। मंगलवार की सुबह एनएच में भारतोली के पास भारी मात्रा में पहाड़ से मलबा हाईवे पर गिर गया। लोगों ने बताया है कि वहां पर खड़ी मशीन ऑपरेटर से मलबा हटाने का अनुरोध किया गया तो उन्होंने मशीनों में तेल न होने का हवाला दिया।
दोनों तरफ दर्जनों वाहन खड़े हो गए हैं, जो सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मलबा हटाने के लिए मशीनों के लिए तेल नहीं आया है, जिससे कार्य शुरू नहीं हो पाया है. जाम में फंसे वाहनों में बीमार तथा अत्यंत जरूरी काम से जाने वाले यात्री खासे परेशान दिखाई दे रहे हैं। लोगों के आक्रोश के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मार्ग खुलवाने की कवायद में जुटे हुए हैं। उत्तराखंड में लगातार बारिश से पहाड़ी से मलबा गिरने से मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं भारी बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। जो यातायात को प्रभावित कर रहे हैं।