चीला शक्ति नहर कुनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स नहर किनारे मिला है। जिस पर आशंका जताई जा रही है कि व्यक्ति चीला शक्ति नहर में कूदा है। चीला चौकी पुलिस, थाना लक्ष्मण झूला मौके पहुंचे। व्यक्ति के परिजन भी खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे। टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू जारी है।
चीला शक्ति नहर में कूदा व्यक्ति फ़िर एसडीआरएफ ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन
RELATED ARTICLES