काशीपुर। क्षेत्र में बाइक सवार उचक्कों ने एक ही दिन में दो घटनाओं को अंजाम दिया। पीड़ित लोगों ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। हेमपुर चांदपुर कॉलोनी निवासी जावेद हुसैन ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि मंगलवार दोपहर उनकी पत्नी शहनाज महेशपुरा रोड पर नई सब्जी मंडी की ओर पैदल आ रही थी। इसी दौरान पीछे से एक अज्ञात व्यक्ति बाइक से आया और उनकी पत्नी के हाथ से पर्स छीनकर भाग गया।
जावेद हुसैन ने बताया कि पर्स में आधार कार्ड, 500 रुपये, कान की सोने की दो छोटी बाली और एक नोज पिन सोने की थी। मोहल्ला अल्ली खां निवासी शानू अली ने कुंडा थाना पुलिस में तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि 22 अप्रैल को वह अपनी मंगेतर के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था।इसी दौरान कुंडा टोल प्लाजा से पहले हल्दुआ कट के पास एक बाइक सवार युवक उसकी मंगेतर का पर्स छीनकर भाग गया। पर्स में आयुष्मान कार्ड, श्रम विभाग का आईकार्ड, 500 रुपये और बैंक पासबुक रखी थी। पुलिस ने दोनों मामलों में तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर उच्चकों की तलाश शुरू कर दी है।